आरिफ हिंदुस्तानी नवरात्रों में हरिद्वार पुलिस की सौगात, मुरझाए चेहरों पर लौटाई मुस्कान
खोए मोबाइल पाने की आस खो बैठे मोबाइल स्वामियों को दिया बड़ा उपहार
खोए मोबाइल पाकर मोबाइल स्वामियों ने जताया हरिद्वार पुलिस का आभार
एसएसपी हरिद्वार के नेतृत्व में ऑपरेशन रिकवरी के सार्थक परिणाम आ रहे सामने
CEIR पोर्टल के माध्यम से ढूँढ निकाले ₹8 लाख से ज़्यादा क़ीमती 44 मोबाइल
उत्तराखंड हरिद्वार एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा ऑपरेशन रिकवरी के तहत चोरी/खोए मोबाइल की बरामदगी हेतु गठित सीईआईआर पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है।
जिसपर कार्यवाही करते हुए थाना कलियर SHO रविंद्र कुमार और पुलिस द्वारा CEIR पोर्टल के माध्यम से खोये हुए 44 मोबाइल फोन की रिकवरी करते हुए बड़ी सफलता हासिल की।जिनकी कीमत लगभग ₹8 लाख 11 हज़ार आंकी गई।
खोए मोबाइल मिलने की आस खो बैठे मोबाइल स्वामियों ने मोबाइल मिलने पर हरिद्वार पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंशा की गयी।