राजेश शर्मा भगवानपुर बृहस्पतिवार को उत्तराखंड के भगवानपुर के गांव नागल पलूनी मे 11:00 बजे अकबरपुर कालसो गांव में दोपहर 1:00 बजे 15 अक्टूबर 2025 ग्राम सभा की खुली बैठक का ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अनुराग चौहान के द्वारा आयोजन किया गया सब का विकास कार्यक्रम का उद्देश्य था जिस पर ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अनुराग चौहान द्वारा साफ सफाई, पेंशन, सिंगल यूज़ प्लास्टिक, और राशन कार्ड के बारे में प्रकाश डाला गया इस विषय में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अनुराग चौहान के द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई उसमें यह लोगों से निवेदन किया गया की आपको इस साफ-सफाई में है गाड़ी वाले को ₹50 महीना सहयोग राशि देने के लिए कहा गया इससे सफाई पर बढ़-चढ़कर काम किया जा सके ग्राम प्रधान श्रीमती बबीता और ग्राम प्रधान राकेश ने कहा क्या आप लोगों से सहयोग की उम्मीद है जिससे अपने गांव के वातावरण को स्वच्छ और सुंदर बना सकें सभा मे मौजूद सभी सदस्यों ने इसका समर्थन किया और इसको एक अच्छी पहल बताया इस कार्यक्रम में सचिव अनुराग चौहान ग्राम प्रधान श्रीमती बबीता, ग्राम प्रधान राकेश, जय सिंह, मोनू, सनावर,नफीस जमील, इस्लाम कल हिमांशु और काफी संख्या में सम्मानित ग्रामीण एकत्र हुए
उत्तराखंड भगवानपुर के नागल पलूनी और अकबरपुर कालसो मे ग्राम सभा की खुली बैठक आयोजन हुआ
