Flash News

पिरान कलियर उर्स में चारों तरफ पानी और कीचड़, सड़के और बाजार खाली, आंसू बहा रहे हैं दुकानदार

इस ख़बर को सुने

आरिफ हिंदुस्तानी- उत्तराखंड पिरान कलियर सालाना उर्स मेले में लगातार हो रही बारिश का असर दुकानदारों की दुकानें खाली, पूरे दिन पसरा रहा सन्नाटा………

पिरान कलियर में हजरत साबिर पाक के 757वें सालाना उर्स का आज चांद की 9 तारीख है मगर लगातार हो रही तेज बारिश ने मेले की रौनक को फीका कर दिया है। कई दिनों से हो रही लगातार तेज बारिश ने दरगाह क्षेत्र और मेला मैदान की रौनक को फीका कर दिया। चारों तरफ पानी भरने और कीचड़ होने कारण बहार से आने वाले जायरीनों की आवाजाही प्रभावित हो रही है। लगातार हो तेज़ बारिश का असर सीधे तौर पर दुकानदारों और व्यापारियों की आमदनी पर पड़ रहा हैं।

पिरान कलियर उर्स (मेले) में बाहर से आए दुकानदारों कि दुकानें ठीक से लग भी नहीं पाई की कई दिनों से हो रही तेज बारिश ने सारा इंतजाम बिगाड़ कर रख दिया। चारों ओर पानी कीचड़ होने की वजह से तिरपाल और सामान जम नहीं पा रहे, कई दुकानदारों का सामान भीगकर खराब हो गया है। दुकानदारों का कहना है कि कारोबार ठप होने से भारी नुकसान की आशंका बढ़ गई है।आमतौर पर इस समय तक मेला क्षेत्र में जायरीनों की चहल-पहल बढ़ जाती है, लेकिन बारिश के बाद चारों ओर सन्नाटा पसर गया। छोटे दुकानदार ही नहीं, बल्कि बड़े होटल, ढाबा और स्थानीय व्यापारी भी मायूस नजर आए। उनका कहना है कि उर्स के दौरान ही पूरे साल का खर्च निकलता है, लेकिन मौसम की मार ने इस बार उम्मीदों को धक्का लगा है।व्यापारियों ने प्रशासन से पानी निकासी और कीचड़ हटाने की व्यवस्था की मांग की है, ताकि हालात सामान्य हो सकें और जायरीनों व दुकानदारों दोनों को राहत मिले। बाहर से आए दुकानदारो ने कहा हम दूर दराज से आए हैं, लेकिन लगातार हो रही तेज बारिश और कीचड़ ने दुकानें लगाने ही नहीं दीं। अब तो खर्च निकलना भी मुश्किल लग रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *