हरिद्वार में हो रहीं सुबह से तेज़ बारिश, पूरे प्रदेश में आज है रेड अलर्ट।

इस ख़बर को सुने

हरिद्वार :सहित पूरे उत्तराखंड में आज भी बारिश का दौर जारी है। पहाड़ों में बारिश के चलते चार जनपदों में आज भी अवकाश घोषित किया गया है। हालांकि हरिद्वार में आज हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट है और रात से रह रहकर बारिश का दौर जारी है हालांकि पहाड़ों में अधिक बारिश से हरिद्वार में गंगा का जलस्तर बढ़ गया है और गंगा फिलवक्त चेतावनी लेवल से ऊपर 293.10 पर बह रही है।

साथ ही इनफ्लो भी कल के डेढ़ लाख के सापेक्ष एक लाख सत्तर हजार क्यूसेक पर आ गया है। वहीं जिलाधिकारी म्यूर दीक्षित का कहना है कि बारिश और जलभराव की दृष्टि से प्रशासन अलर्ट पर है और जलभराव की किसी भी आकस्मिकता से निपटने के लिए प्रशासन को पूरे सितंबर जबतक बारिश की संभावना है अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *