आरिफ हिंदुस्तानी
एसएसपी हरिद्वार परमेंद्र डोबाल उत्तराखंड -हरिद्वार- पिरान कलियर दिनांक 07.10.2025 को थाना पिरान कलियर पर श्रीमती आमना पत्नी रियासत अली निवासी ईदगाह बस्ती थाना कांठ, जिला मुरादाबाद (उ0प्र0) द्वारा अपनी 04 वर्षीय पोती साबरिन पुत्री हैदर निवासी उपरोक्त के दरगाह साबिर पाक, पिरान कलियर से कहीं गुम हो जाने के संबंध में सूचना दी गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना पिरान कलियर पर मु0अ0सं0-267/2025 धारा 137(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए SHO पिरान कलियर के द्वारा तीन पुलिस टीमों का गठन कर त्वरित खोजबीन के निर्देश दिए गए। गठित टीमों द्वारा दरगाह क्षेत्र एवं आसपास के नगर में लगे सीसीटीवी कैमरों का सूक्ष्म अवलोकन, तथा पतारसी-सुरागरसी करते हुए खोजबीन की।
पुलिस के अथक प्रयासों के परिणामस्वरूप मात्र 12 घंटे के भीतर गुमशुदा बालिका को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया और थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने राहत की सांस ली
परिजनों द्वारा कलियर पुलिस की तत्परता एवं संवेदनशीलता की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई है।
बरामदगी
01 नाबालिग बालिका (साबरिन, उम्र 04 वर्ष)
पुलिस टीम
1. थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार
2. व0उ0नि0 बबलू चौहान
3. म0उ0नि0 विशाखा असवाल
4. हे0का0 जमशेद अली
5. हे0का0 रविन्द्र बालियान
6. हे0का0 सोनू कुमार
7. का0 भादूराम
8. का0 तेजपाल सिंह