आरिफ हिंदुस्तानी हरिद्वार : धनौरी पी.जी. कॉलेज, हरिद्वार में दिनांक 20 सितंबर, 2025 को (18 सितंबर, 2025 से 23 सितंबर, 2025) “स्वच्छता ही सेवा–2025 स्वच्छोत्सव” अभियान के तहत धनौरी पी.जी. कॉलेज, हरिद्वार के परिसर और समीप के जगहों पर स्वच्छता का कार्य किया गया। स्वच्छता अभियान के तहत एनएसए के अनेकों स्वयं सेवकों ने प्रतिभाग किया और साफ–सफाई के लिए मनोयोग से श्रम दान किया और महाविद्यालय परिसर और आस–पास के जगहों को साफ करके अपशिष्ट पदार्थों को एकत्रित किया।
और इसी अभियान के तहत स्वच्छता विषय पर धनौरी पी.जी. कॉलेज एनएसए के सहायक आचार्यगणों एवं सहयोगी कार्यक्रम अधिकारियों के द्वारा स्वयंसेवियों और छात्र–छात्राओं के लिए निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। निबंध लेखन प्रतियोगिता का विषय स्वच्छता आधारित रहा। महाविद्यालय में आयोजित इस प्रतियोगिता को एनएसएस प्रभारी डॉ. अंकुर नेहरा और कार्यक्रम अधिकारी डॉ. किरण के निर्देशन में किया गया। निभाना सच्ची राष्ट्र की सेवा है। निबंध प्रतियोगिता में अनेकों राष्ट्रीय स्वयंसेवी और अन्य छात्र–छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
हरिद्वार धनौरी पी.जी. कॉलेज के परिसर और समीप के जगहों पर स्वच्छता का कार्य किया गया ,और स्वच्छता पर एक परीक्षा का आयोजन भी किया गया
