Flash News

पीरान कलियर मेडिकल स्टोरो पर न्याय विभाग और ड्रग विभाग की संयुक्त कार्यवाही

इस ख़बर को सुने

पत्रकार आरिफ हिंदुस्तानी,                            M मुस्लिम ( कैमरामैन )

अवैध मेडिकल स्टोर्स/क्लीनिक के खिलाफ श्रीमती सिमरनजीत कौर (DLSA न्याय विभाग) और ड्रग इंस्पेक्टर हरीश कुमार का औचक निरीक्षण

न्याय विभाग और ड्रग विभाग के संयुक्त अभियान के तहत पिरान कलियर के मेडिकल स्टोर्स और अवैध रूप संचालित क्लिनिक संचालकों में अफरा तफरी

एक दर्जन से ज्यादा मेडिकल स्टोरों का किया गया निरीक्षण

माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड महोदय के द्वारा उत्तराखंड में अवैध गतिविधियों पर रोक लगाए जाने के सख्त आदेश के क्रम में श्रीमती सिमरनजीत कौर DLSA ( न्याय विभाग) , ड्रग इंस्पेक्टर हरीश कुमार और चिकित्सा प्रभारी राव अकरम इमली खेड़ा हरिद्वार की संयुक्त टीम के द्वारा आज पिरान कलियर में दिनांक 17 दिसंबर 2025 को थाना पिरान कलियर क्षेत्र के अंतर्गत और ड्रग विभाग के अधिकारियों के द्वारा संयुक्त ऑपरेशन चलाया गया

जिसके अंतर्गत पिरान कलियर के लगभग एक दर्जन मेडिकल का निरीक्षण किया गया स्टोर्स में अनियमितता पाए जाने पर मानक पूरे करने के निर्देश दिए गए (जैसे कुछ मेडिकल स्टोर के क्षेत्रफल का कम होना दवाइयां के क्रय विक्रय का बिल और साफ सफाई का ध्यान रखना, कैमरे ) कुछ मेडिकल स्टोर्स उक्त कार्यवाही की भनक होने पर फरार हो गए जिसमें लगभग एक दर्जन मेडिकल स्टोर को चेक किया गया कुछ मेडिकल स्टोर में मौके पर एक्सपायरी दवाई भी पाई गई एक मेडिकल स्टोर की दीवार टूटी पाई गई जिसमें दो दुकान जॉइंट हो रही थी को दीवार करवाने के निर्देश दिए गए
सभी मेडिकल स्वामियों की दवाइयों के स्टॉक क़ो चेक किया गया जो मेडिकल स्टोर बंद पाए गए या जिस मेडिकल स्टोर में फार्मासिस्ट नहीं पाए गए पर ड्रग विभाग द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *