उत्तराखंड पिरान कलियर आरिफ हिंदुस्तानी दिनांक 11 सितंबर 2025 को पिरान कलियर पुलिस के गस्ती दल हेड कांस्टेबल रविंद्र बालियां व हेड कांस्टेबल जमशेद अली जैसे ही दरगाह शरीफ के पास पहुंचे तो एक 04 साल के मासूम यतीम को खुदा के भरोसे छोड़ कर चले गए उक्त दिव्यांग बालक को रैस्क्यू कर थाना लाया गया तथा थाना पर करीब दो दिन तक बालक के माता-पिता परिजनो का इंतजार करती रही किंतु कोई नहीं आया पिरान कलियर पुलिस द्वारा अब तक DCRB/SCRB तथा विभिन्न पोर्टलों पर बच्चों की जायज हाथों मे सुपुर्दगी के आवश्यक भरषक प्रयास किए गए किंतु बालक के परिजनों का पता ना चल जाने के कारण उसे दिनांक 13 सितंबर 2025 को बाद मेडिकल व विधिक कार्रवाई के CWC हरिद्वार में पेश करवाकर अनाथ आश्रम हरिद्वार दाखिल किया गया है । पुलिस की इस मानवीय कार्यवाही से मुरीद होकर जनता द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है ।
मानवता हुई कलंकित कलियर पुलिस बनी फरिश्ता
